सिंदरी/(संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) भारतीय जनता पार्टी सिन्दरी नगर का एक प्रतिनिधमिमण्डल नगर अध्यक्ष अरबिंद पाठक के नेतृत्व में हर्ल महाप्रबंधक हिम्मत सिंह चौहान से मिला और मजदूरों की हो रही उपेक्षा पर कड़ा एतराज जताया।
प्रतिनिधमिमण्डल ने झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री और चंदनकियारी के सम्मानित विधायक अमर बाउरी के मार्गदर्शन में महाप्रबंधक से भीन्न भिन्न मुद्दों पर बात की। विधायक जी ने महाप्रबंधक को बताया कि स्थानीय विधायक के अनुशंसा पर जो मजदूर रखे गए थे तथा भिन्न भिन्न सम्बेदकों के अधीन जो स्थानीय मजदूर कार्यरत थे उन्हें बिना कारण हटा दिया गया जो न्यायोचित नहीं है।उनसब को अविलम्ब कार्य पर रखा जाए।निर्धारित मजदूरी दी जाए। जिस पर महाप्रबंधक ने विश्वास दिलाया कि इस पर एक सप्ताह में कार्रवाई कर विसंगतियों को दूर कर लिया जाएगा।
माननीय विधायक ने नगर अध्यक्ष अरबिंद पाठक को सलाह दिया कि यदि एक सप्ताह में हर्ल प्रबंधन कार्रवाई नहीं करता है तो जोड़दार आंदोलन की तैयारी कीजिये।
प्रतिनिधमिमण्डल में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार हाड़ी, जिलाकार्यसमिति सदस्य राकेश तिवारी,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकास बाउरी, नगर महामंत्री इंद्रमोहन सिंह,समीर बाउरी शामिल थे।
इससे पूर्व माननीय विधायक ने जिलाकार्यसमिति सदस्य बृजेश सिंह के आवास पर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ स्वस्थ होने की कामना की।