धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) धनबाद डीटीओ ओमप्रकाश यादव ने अहले सुबह धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग के तेलमच्चो चेकपोस्ट पर तीन ओवरलोड वाहनों को पकड़ा. दो हाइवा में क्षमता से अधिक कोयला तथा एक ट्रक में लोहा ओवरलोड पाया गया. चेकपोस्ट में डीटीओ अहले सुबह पहुंच गये. चेकपोस्ट पर तैनात पुकिसकर्मी से वाहनों को रुकवाया, वाहनों के कागजात की जांच करने लगे. इसी दौरान ओवरलोड हाइवा ट्रक को पकड़ा गया. पकड़े गये वाहनों को जब्त कर महुदा थाना को सौप दिया. जिसके बाद डीटीओ धनबाद मुख्यालय रवाना हो गये. हालांकि इस संबंध में महुदा थाना प्रभारी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
Categories: