धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगमा मोड़ पर बुधवार को 200 रू और 100रू के जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को सब्जी वालों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए. वो काफी दिनों से ये काम कर रहा था.
बुधवार को जब वह सब्जी वाले के पास जाली नोट चलाने पहुंचा तो सब्जी वालों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ करने लगे तो उसने से बताया कि वह उमा कांटा के पास रहता है.
उसका नाम मोहम्मद अख्तर है वह एक व्यक्ति से 3000 का जब खुदरा मांगा था तो उसे नकली नोट दिया गया. वह उस व्यक्ति के बारे कुछ भी नहीं बता रहा था.
Categories: