धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड में बस सेवा के परिचालन पर पिछले दो महीने से रोक लगी थी. जिसे झारखंड सरकार ने गुरुवार से हटा लिया है. सरकार के इस निर्णय से वाहन चालक और वाहन मालिक के साथ अन्य लोगों में खुशी देखी जा रही है.
इस बाबत वाहन चालकों ने बताया कि आज से राज्य के अंदर ही व्यवसायिक व सवारी वाहनों के परिचालन की शुरुआत हो रही है. इसके लिए राज्य सरकार का धन्यवाद. कई वाहनों की साफ-सफाई और रिपेयरिंग का कार्य शुरू किया गया है. आज धनबाद से गिरिडीह और रांची के लिए बस चालू की गयी.
वाहन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया कि इन दिनों डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इसलिए किराए में भी बढ़ोतरी की जाएगी. किराया बढ़ाया जाना उनकी मजबूरी बन गयी है.