गम्हरिया। वीर शहीद सिदु-कान्हु स्मारक समिति की ओर से कांड्रा मोड़ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिदू-कान्हू की पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद झामुमो के वरिष्ठ नेता कृष्णा बास्के के नेतृत्व में समाज के लोगों ने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बास्के ने कहा कि सिदू और कान्हू ने पूंजीपतियों एवं अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुल का बिगुल फूंका था। हुल दिवस पर पूंजीपतियों के चंगुल से जमीन मुक्त कराने का प्रण लेने का आह्वान किया गया था। कहा कि भारत की आजादी में अंग्रेजों के खिलाफ इनके संघर्षों की गाथा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बास्के, कोषाध्यक्ष इन्द्रो मुर्मू, रामदास टूडू, राजेश भगत, बिरमल चंद्र टुडु, राम हांसदा, संतोष टुडु, गौतम महतो, सिंघराय मार्डी, जीवन टुडू, सोम टुडु, सोखेंदर सोरेन, नूना राम हांसदा, सोना राम मार्डी, बंगाल बास्के, मुरली बास्के, सनातन बास्के, गोपाल हेम्ब्रम, सुसैन बास्के, नायके पड़ाव मार्डी आदि उपस्थित थे।