गम्हरिया। राजद नेता पुरेंद्र नारायण सिंह ने पिछले 12 वर्षों से बंद गम्हरिया बाजार स्थित सुलभ शौचालय को चालू कराने की मांग की है। हाट-बाजार के दुकानदारों की मांग पर बाजार क्षेत्र का मुआयना करने के क्रम में शौचालय के गेट पर ताला लगा हुआ था। रख रखाव नहीं होने से शौचालय की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है। सिंह ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को पूरे मामले से अवगत कराते हुए शीघ्र सुलभ शौचालय की मरम्मत करवाकर चालू किए जाने की मांग की है।
बाजार में नहीं है एक भी शौचालय
बाजार स्थित सुलभ शौचालय के बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन गम्हरिया हाट बाजार आने वाले हजारों लोगो के लिए एक मात्र शौचालय, जो बनने के बाद लगभग 12 वर्षों से भी ज्यादा समय से बंद पड़ा है।
इस दौरान स्थानीय वार्ड पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, एसडी प्रसाद, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।