बिरनी/ गिरिडीह /(सकलदेव पंडित) आरएसएस कोल्हान प्रमंडल देवघर प्रभाग के प्रचारक सह बिरनी के बाराडीह पंचायत अंतर्गत बिराजपुर निवासी गोपाल शर्मा की 96 वर्षीय माता रेशमी देवी उर्फ सुगिया देवी निधन हो गया। खबर सुनकर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोडरमा संसद अन्नपूर्णा देवी व बंगाल पुरुलिया के संसद ज्योतिमर्य सिंह महतो बीते सोमवार देर शाम को उनके पैतृक आवास पहुंच , स्वजन से मिले और उन्हें सांत्वना दी। उनके आवास पर शोक सभा कर स्वर्गीय रेशमी देवी के फोटो पर श्रध्दांजलि दी। उसके बाद दोनों संसद पिपराडीह भाजपा नेता बैजनाथ यादव व मुखिया अस्मिता देवी के घर पहुंचे। वहां उपस्थित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा ग्रामीणों से मिले। ग्रामीणों ने गांव की समस्या से अवगत कराया। उनकी समस्या को सुन निदान करने की भरोसा दी। संसद अन्नपूर्णा देवी ने ग्रामीणों से कहा कि कोविड 19 से निपटने के लिए गिरिडिह सदर अस्पताल व बगोदर सीएचसी में जो आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है वह प्रधानमंत्री केयर फण्ड से लगाया जा रहा है न कि राज्य सरकार व कोई विधायक के फण्ड से नही। यह योजना गिरीडीह जिला वासियों के लिए पहली सौगात है ।ग्रामीणों को जागरूक करे । और गांव से लेकर शहर के हर व्यक्ति 18 से अधिक आयु के लोगो बिना निसंकोच होकर कोविड 19 का टीका लगवाए। टिका हर घर के स्वजन लगावे और कोई टिका लेने से छूटे नही । इसके लिए अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करे। कार्यक्रम में भाजपा नेता छोटे लाल यादव, संसद प्रतिनिधि मनोहर राम , लक्ष्मण दास, देवनाथ राणा ,मनोज सिंह, राजदेव साव, सभाष वर्मा, राजेंद्र राम, नारायण यादव, अबुल अंसारी, बासुदेव तुरी, छत्रधारी महतो, नारायण यादव, जागो दास, रीतलाल महतो, बंधन मियाँ, कार्तिक महतो, मितन महतो, महेश वर्मा, लखन सिंह, बीरेंद्र राय , दुलारचंद वर्मा, मनोहर विश्वकर्मा, नरेश राउत, मुंशी यादव , रामचन्द्र यादव , प्रभु यादव, आदि लोग उपस्थित थे।