किसान मजदूर व छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

0 Comments

धनबाद / सिंदरी/ (संवाददाता : सिद्धार्थ पांडे) केंद्रीय ट्रेड यूनियन, किसान सभा और डीवाईएफआई के संयुक्त देशव्यापी आव्हान पर सिंदरी में वाम समर्थकों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

वाम समर्थकों ने अपने अपने घरों के बाहर किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। डीवाईएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की ग़लत नीतियों से किसान, मजदूर, छात्र व आम जनता भी बर्बाद हो गई है। देश में सरकारी व्यवस्था चौपट हो चली है और कोरोना महामारी की तीसरी लहर भी शुरू हो गई है।
सिंदरी में एफसीआई के बंद अस्पताल को खोलने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जीससे यहां के लोगों में एक डर का माहौल बना हुआ है। हर्ल प्रबंधन इस दिशा में पहल कर जल्द अस्पताल की व्यवस्था कराए।
मौके पर गौतम प्रसाद, सुरेंद्र राम, ऋषभ झा, अमीषा कुमारी, लवली कुमारी, केशव झा, मो॰ शमीम आदि काफी संख्या में किसान मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *