धनबाद/(संवाददाता : सिद्धार्थ पांडे) राज्य निर्वाचन आयोग ने धनबाद उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी उमाशंकर सिंह सहित चुनाव से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ आनलाईन बैठक की है। आयोग ने जिला में चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियों को 31 जुलाई तक पूरी कर लेने का निर्देश दिया है।
नगर निगम चुनाव कि तैयारियां जोरों पर हैं ही इसी क्रम में मतदाता प्रारूप का प्रकाशन 29 जून को होना है इसके बाद दावा करने वालोें को 10 दिन तक का समय दिया गया है यदि किसी प्रकार की त्रुटी उन्हें नज़र आती है तो वो सुधार करवा सकेंगे।
नगर निगम चुनाव से संबंधीत तैयारियों कि प्रशासी सह जिला कार्यापालक पदाधिकारी दीपमाला ने जानकारी दी है कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर जिला निर्वाचन विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। मतदाता सूची में कुछ संशोधित कर सोमवार तक अंतिम रूप दे दिया जायेगा और मंगलवार को प्रकाशित भी कर दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया मतदाता सूची को लेकर किसी भी प्रकार की शीकायत होने पर वह संबंधित निगम अंचल कार्यालय में जाकर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे, जिसका निराकरण जल्द ही कर दिया जायेगा।