धनबाद(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा )/ जिला में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के करमागोड़ा गांव के 22 साल के राजेश राणा की अकाल मृत्यु हो गई. गांव के मैदान में अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलते-खेलते उसे प्यास लगी, पर उसे क्या पता था कि मौत उसका इंतजार कर रही है. पानी पीने के लिए जैसे ही उसने हैंडपंप को छूआ, उसे बिजली का तगड़ा झटका लगा और तत्काल उसकी मौत हो गई.बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के करमागोड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय राजेश राणा शुक्रवार को गांव के मैदान में अपने दोस्तों के साथ फुटबाॅल खेल रहा था. खेलने के बाद प्यास लगने पर मैदान के पास ही स्थित हैंडपंप से पानी पीने गया. चापाकल के पास से बिजली का टूटा तार था और बारिश की वजह से उस हैंडपंप में भी करंट प्रवाहित हो रहा था. राजेश ने जैसे ही चापानल छूआ उसे बिजली का तेज झटका लगा, जबतक उसके साथी कुछ समझ पाते राजेश की मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर वहां पहुंचे मृतक के परिजन उसे उठाकर चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.जानकारी देते ग्रामीण और अधिकारी बिजली ऑफिस के बाहर शव रखकर ग्रामीणों का प्रदर्शनशुक्रवार शाम हुई राजेश की मौत से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने शनिवार को इलाके में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने बरवाअड्डा बिजली कार्यालय के समक्ष शव के साथ धरना-प्रदर्शन किया. तेज बारिश में शव के साथ प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जताई और युवक की मौत के लिए विभाग को जिम्मेदार ठहराया.
बिजली विभाग से मांगा मुआवजा बिजली विभाग (Electricity Department) की इस लापरवाही से युवक की जान जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. शनिवार दोपहर बाद काफी संख्या में महिला-पुरूष शव के साथ बरवाअड्डा स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. इस दौरान तेज बारिश में भी सभी लोग डटे रहे. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और बाद में एसडीओ (SDO) से बात कर उचित मुआवजा देने और आगे से लापरवाही नहीं होने के आश्वासन पर ग्रामीण लौट गए.