धनबाद।(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा ) सिंदरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर टीकाकरण केंद्र पर शुक्रवार को सरिता देवी (56) कोविशिल्ड की जगह कोवैक्सीन की दूसरा डोज दे दी गई। जबकि सरिता देवी ने पहली अप्रैल को इसी टीकाकरण केंद्र पर पहली डोज कोविशिल्ड की ली थी। सरिता देवी को जैसे ही वैक्सीन के बदल दिए जाने का आभास हुआ। उन्होंने हंगामा कर दिया।सूचना पाकर पुलिस टीकाकरण केंद्र पहुंची। झरिया सह जोड़ापोखर सीएचसी की प्रभारी डॉ प्रतिमा दत्ता को स्थिति की जानकारी दी गई। उन्होंने डॉ विद्याधर मिश्रा को वेक्सीनेशन सेंटर भेजा। एनएफ. डॉ प्रतिमा दत्ता और डॉ विद्याधर मिश्रा ने सरिता देवी को नियमित स्वास्थ्य जांच का आश्वासन देकर हंगामा शांत करवाया।
Categories: