धनबाद मुनीडीह मैं बीसीसीएल की कोल वाशरी मैं हादसा हुआ 6 मजदूर घायल

0 Comments

  धनबाद/ मुनीडीह कोल वाशरी में काम करने के दौरान हुए हादसे में 6 मजदूर घायल हुए हैं. घटना के बाद घायलों को स्थानीय मुनीडीह अस्पताल लाया गया. जहां से एक को छोड़कर अन्य 5 घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भेजा गया है. जहां पांचों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी ठेका मजदूर बताए जा रहे हैं

मजदूरों के मुताबिक वो सभी ठेकेदार शिव प्रसाद मिश्रा और जेपी लाला के अंडर में काम करते हैं. तालगड़िया के रहनेवाले घायल अनिल रजवार को हल्की चोट लगने के कारण मुनीडीह क्षेत्रीय अस्पताल से ही छुट्टी दे दी गई. जबकि जीवन महतो, भुजेंद्र, मृत्यंजय कर्मकार, रहमगोली अंसारी का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सभी मजदूर वाशरी के टेकप 704 के चौथे तल्ले पर काम कर रहे थे, जहां नया ड्राइव ड्रम गियर बॉक्स लगाने का काम चल रहा था. करीब दस मजदूर काम पर लगे थे, जबकि उसके ठीक नीचे तीसरे तल्ले में काम करने वाले मजदूर खाना खाने के लिए चले गए थे. पूराने ड्राइव ड्रम को साइड करने के बाद नया ड्राइव ड्रम लगाया जा रहा था, इस दौरान गियर बॉक्स टूट गया और अचानक ड्रम गिर गया, जिससे छत धंसकर टूट गई और चौथे तल्ले पर काम कर रहे मजदूर तीसरे तल्ले पर आ गिरे, इसमें वहां काम कर रहे मजदूर घायल हो गए.

वही ठेका मजदूरों को कहना है छत कॉफी जर्जर अवस्था में थी

तीसरे तल्ले पर अगर मजदूर काम कर रहे होते वो भी इस हादसे का शिकार हो सकते थे. उनके साथ कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. लेकिन गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ सभी खाना खाने के लिए चले गए थे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *