सिद्धिदाता शॉप कॉक इंडस्ट्रीज भठ्ठा में डीएसपी ने छापेमारी कर 10 टन अवैध कोयला जप्त किया

0 Comments

 धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा ) धनबाद जिले के गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के तिलाबनी स्थित सिद्धिदाता शॉप कॉक इंडस्ट्रीज भठ्ठा में गुप्ता सूचना के आधार पर गोविंदपुर डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में औचक छापेमारी की गई. मौके से सभी कोयला तस्कर पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए.
वहीं भठ्ठे में लगभग 10 टन अवैध कोयला के साथ 3 स्कूटर व एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया. वहीं अमर कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिद्धिदाता शॉप कॉक इंडस्ट्रीज भठ्ठा में अवैध कोयला लिया जा रहा है. उसी के आधार पे छापेमारी की गई. भठ्ठे में अवैध कोयला लिया जा रहा थ

मौके से लगभग 10 टन अवैध कोयला के साथ 3 स्कूटर और 1मोटरसाइकिल जप्त किया गया. नामजत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इस छापेमारी से गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के आस पास के भठ्ठे में हड़कंप मचा है.
छापेमारी में धनबाद हेडक्वाटर 1 (HQ1) के डीएसपी के साथ गोविंदपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ उपस्थित थे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *