कलाकारों के फ्यूचर के लिए आगे आया एकल फ्यूचर

0 Comments

धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा ) आज वार्ड नंबर 17 के आजाद नगर के अंबेडकरनगर में एकल फ्यूचर ने यहां निवास करने वाले उमेश रविदास परमेश्वर रविदास और और छोटू रविदास को मदद के लिए उनके आवास पहुंच करके उन लोगों के लिए खाद्य पदार्थ और कोरोना सुरक्षा किट उपलब्ध कराया । वहीं दूसरी ओर उमेश रविदास ने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए आर्ट के रूप में महात्मा गांधी, शिवाजी महाराज, औऱ एकल फ्यूचर का logo प्रदान किया। वहीं एकल फ्यूचर के अध्यक्ष आयुष तिवारी जी ने अपनी टीम को यहां पर भेजा रेनू गुप्ता , बिना देवी , अंकित , आयुष पाठक , यहाँ पर उपस्थित हुए। इस कार्य में जितेंद्र कुमार समाजसेवी और कमल किशोर जो एकल फ्यूचर से जुड़े हुए है उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही। इन दोनों के प्रयास से एकल फ्यूचर यहां पर आने का काम किया और इन तीनों जरूरतमंदों को यह खाद्य सामग्री और कोरोना सुरक्षा किट देने का काम किए वहीं एकल फ्यूचर के रेनू गुप्ता और अंकित  ने आश्वस्त दीया कि उमेश रविदास को जो उनके कला को देखा औऱ उससे प्रभावित होकर के धनबाद में भी उनके कला का प्रदर्शन को जगह-जगह  मौका देने का काम करेंगे। और इनकी जो आर्थिक स्थिति है उसे सुधारने का काम किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर जितेंद्र कुमार समाजसेवी और कमल किशोर ने एकल फ्यूचर के इस कार्य को सराहा और उन्होंने खुशी जाहिर की इस तरह का प्रयास से जरूरतमंदों तक उनके घर तक पहुंच करके मदद करना मानव सेवा परमोधर्मः है ।। एकल फ्यूचर ने आश्वस्त किया कि इस क्षेत्र में जहां कहीं भी इस तरह के जरूरतमंद हैं उनकी सूची बनाने की जिम्मेवारी कमल किशोर जी और जितेंद्र जी को दी।और कहाँ आप लोगों के माध्यम से एकल फ्यूचर उन जरूरत मंदो के घर तक पहुचने का काम करेंगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *