हाथी प्रभावित लोगों से कलेक्टर ने की मुलाकात, कहा जल्द मिलेगा मुआवजा

0 Comments

कांकेर/ भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम चिचगांव, दाबकट्टा, मरदेल, पिचेकट्टा-भालूपारा, मुल्ला, साल्हे, रानवाही, कोर्रामपारा, ईरागांव, इत्यादि गावों में ग्रामीणों के घरों साहित अन्य परिसंपत्तियों को हाथियों के द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है, जिसका अवलोकन कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा आज किया गया, उन्होंने प्रभावित व्यक्तियों से बातचीत की और उन्हें हाथियो द्वारा किये गये नुकसान का मुआवजा अतिशीघ्र देने का भरोसा दिलाया।

 कलेक्टर  चन्दन कुमार ने आज भानुप्रतापपुर के एसडीएम प्रेमलता मण्डावी  तथा वन विभाग के एसडीओ आर. के. रायस्त सहित राजस्व एवं वन अमलों के साथ भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम दाबकट्टा के धुर्वा पारा पहंुचकर हाथियों के द्वारा किये गये नुकसान का अवलोकन किया। इस गांव के अलसूराम, रत्तूराम एवं चमेलीबाई के घर को हाथियों द्वारा तोड़ दिया गया है, साथ ही चांवल, मड़िया, कुल्थी इत्यादि अनाज को भी खा गये हैं, जिसका अवलोकन कलेक्टर ने किया और वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हाथियों द्वारा किये गये नुकसान का आंकलन कर मुआवजा का भुगतान अविलंब किया जावे। अनुविभागीय अधिकारी श्री रायस्त ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभावित व्यक्तियों को तात्कालिक रूप से मदद के रूप में सूखा अनाज, कपड़े इत्यादि दी गई है तथा क्षति का आंकलन भी किया जा रहा है, जल्द ही मुआवजा भुगतान कर दिया जायेगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *