बालोद/ बालोद जिला में अंतराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर जिले के अलग अलग जगहों पर अलग अलग अंदाज में लोगो को नशा न करने के लिए प्रेरित करते हुए दिखाई दिए लोगो को नशा न करने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया जिला मुख्यालय के विभिन्न प्रमुख चौक में रेड क्रॉस से जुड़े युवको ने अलग तरह से वेशभूषा धारण कर व हाथो में तख्ती लेकर लोगो को नशा न करने की अपील की वही दल्लीराजहरा में ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंग के नेतृत्व में नशा मुक्ति को लेकर अनोखे ढंग से संदेश देकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया है नगर में शादी समारोह अवसर पर नशा से नाता तोड़ो शिक्षा से नाता जोड़ो का संदेश दिया साथ ही वीरेन्द्र सिंह ने वर सहित विवाह में सम्मिलित होने आए सभी मेहमानों को शपथ दिलाया कि हम कभी नशा नही करेंगे औरो को भी नशा नही करने के लिये प्रेरित करेंगे।