पहले भी ग्रामीण 2 बार खदान बंद करने जिला प्रशासन को दे चुके है आवेदन
पर्यावरण प्रदूषण व जल संकट की बड़ी वजह बन सकती है पत्थर खदान
धमतरी/अभिषेक शावल) ज़िले की ग्राम पंचायत मौरीकला में पत्थर खदान के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है… यहां गौरतलब बात ये है कि इस पत्थर खदान को गांव की सरपंच खुशबू यादव व उनके पति चेमन यादव ने कुछ पंचों को अपने भरोसे में लेकर अनुमति दे दी है… जिसके खिलाफ पहले भी ग्रामवासी 23 जनवरी 2018 व 30 जनवरी 2021 को ग्राम पंचायत में आवेदन दिया गया था कि उक्त पत्थर खदान को तत्काल बंद किया जाए….. लेकिन सरपंच पति व कुछ पंच इसे बंद करने से साफ इंकार कर दिए… ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहले ही पानी की भारी समस्या से गांव के किसान जूझ रहे हैं…. साथ ही जिस जगह पर पत्थर खदान है उसके पास ही वृक्षारोपित नर्सरी है…. और खदान में लगातार पत्थर खुदाई से नर्सरी के साथ साथ पर्यावरण को भी भारी नुकसान होने का अंदेशा लगा हुआ है…. इस समस्या को लेकर ग्राम मौरीकला के ग्रामीण सांसद चुन्नीलाल साहू को ज्ञापन सौंप किसान हित, पर्यावरण को होने वाले नुकसान व गांव में पानी के संकट को देख तत्काल पत्थर खदान को बंद करने की मांग किये हैं!