सबों के संगठित प्रयास और आंदोलन से सिविल कोर्ट परिसर की वर्षों पुरानी समस्या दूर होगी :: मनोज चौधरी

0 Comments

सराईकेला / प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पिछले दो दशक से ज्यादा समय बीतने के बावजूद सिविल कोर्ट परिसर के जलजमाव के निराकरण की दिशा में कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं हुई ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने न्यायालय जो न्याय का प्रतीक है इतने महत्वपूर्ण संस्थान की तरफ ध्यान नहीं दिया और इसी तरह बारिश के दिनों में जलजमाव और स्थिति यही रही तो वह दिन दूर नहीं जब सिविल कोर्ट परिसर अनुमंडल कार्यालय की तरह शहर के बाहर किसी दूर स्थान आने में शिफ्ट कर दिया जाएगा। सरायकेला सिविल कोर्ट से सरायकेला एवं आसपास के लगभग 20% परिवार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं सिविल कोर्ट के चलते सरायकेला के बाजारों में चहल पहल रहती है यदि भगवान ना करे सिविल कोर्ट शहर से बाहर शिफ्ट करने की भी बात सोचने से मन कांप जाता है इन सब चीजों को मैंने गंभीरता से लेते हुए पिछले दिनों जलजमाव के निराकरण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी नगर पंचायत की टीम जिले के उपायुक्त एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश से बैठकर जलजमाव के निराकरण हेतु आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया था उन्होंने सरायकेला वासियों और बार एसोसिएशन से आग्रह किया कि पिछले दिनों आप लोगों द्वारा अनुमंडल कार्यालय द्वारा जो आंदोलन किया गया था उसके परिणाम आज हमारे सामने हैं अनुमंडल कार्यालय सरायकेला के शहर में बन रहा है और कार्य प्रगति में है उसी तरह आप सबों के संगठित प्रयास और आंदोलन से सिविल कोर्ट परिसर की वर्षों पुरानी समस्या जरूर दूर होगी और सिविल कोर्ट सरायकेला के बीच में बना रहेगा ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *