घटना के 3 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे स्थानीय प्रशासन
धनबाद /(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा ) झरिया थाना क्षेत्र के लिए लोरीपथरा में अवैध उत्खनन के दौरान पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार झरिया थाना क्षेत्र के लिलोरी पथरा में अवैध माइंस बनाकर काफी दिनों से स्थानीय कोयला माफिया पुलिस की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर कोयले का उत्खनन कर रहे थे.
वहीं बीते दिनों लगातार हुई बारिश से माइंस में पानी भर गया. इस दौरान शुक्रवार को अवैध उत्खनन के दौरान लीलोरी पथरा के ही रहने वाला 16 वर्षीय युवक भी उत्खनन स्थल में कोयला काटने गया था. जिस दौरान अवैध माइंस के मुहाने में अधिक अंदर जाने से पानी में डूब गया. जिसके बाद बाकी साथियों ने आनन-फानन में युवक को बाहर निकाला और झरिया के एक निजी नर्सिंग होम में ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि घटना शुक्रवार लगभग 4:00 बजे शाम की है. इस दौरान घटना की सूचना झरिया थाना पुलिस, घनूवाड़ीह थाना को और सिंदरी अंचल डीएसपी को दी गयी. लेकिन 7:30 बजे तक कोई भी पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे.
परिजन सहित आसपास के लोगों ने मामले को दबाने को लेकर मीडिया कर्मी को फोटो लेने से मना करने लगे. मीडिया कर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों पूछा गया तो उनका कहना था कि पास के जोरिया में डूबने से मौत हुई है. मामला को मैनेज करते हुए मृतक को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.
घटना को लेकर मीडिया कर्मियों के द्वारा झरिया इंस्पेक्टर, घनुवाडीह ओपी प्रभारी और सिंदरी अंचल के डीएसपी को को फोन किया गया. लेकिन वो काफी देर तक नहीं पहुंचे. वहीं डीएसपी ने भी कहां की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.