धनबाद/ पाथरडीह सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नुनुडीह मोड़ समीप शुक्रवार की सुबह चाय विक्रेता गोविंद गोराई 60 वर्षीय को पड़ोस के दुकानदार पप्पू गुप्ता, उसकी पत्नी उषा देवी व 16 वर्षीय नाबालिक पुत्र ने लाठी से वार कर लहूलुहान कर दिया। मारपीट की घटना में गोविंद का सर फट गया जिसे सुदामडीह पुलिस ने प्राथमिक इलाज के चासनाला सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया।
वही गोविंद ने घटना के सम्बंध में बताया कि गुरुवार की शाम जोरदार बारिश से मेरे दुकान के सामने पानी का जमाव हो गया था और पानी निकालने के लिए मैंने पप्पू के दुकान के सामने नाली बनाकर पानी की निकासी की जिससे पप्पू और उसका परिवार गाली गलौज करने लगे। वही शुक्रवार की सुबह में वह लोग पुनः झगड़ा करने लगे और तभी अचानक पप्पू व उसका नाबालिक पुत्र ने लाठी से पीछे से वार कर दिया। इस मामले को ले दोनो पक्ष सुदामडीह थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
बताया जाता हैं कि पिछले कई वर्षों से दोनों पक्षो में कई बार झड़प व मारपीट हो चुकी है तथा कई बार मामला थाने तक पहुँचा है।