धनबाद/झरिया/असलम अंसारी। झरिया फुलारीबाग के पास गुरुवार को सरकारी चावल को कुछ नाबालिग लड़के स्कूटी से ले जा रहे थे.स्थानीय लोगों ने रोक दिया. लड़कों की सूचना पर मालिक के पहुंचते ही हंगामा, गाली-गलौज के साथ मारपीट होने लगी.पास के लोगों ने मामले को शांत कराया.जानकारी झरिया थाना पुलिस को दी.पुलिस मौके पर पहुंच कर प्रह्लाद कुमार को एक स्कूटी व लगभग एक सौ किलो चावल के साथ थाना ले गई. मंगल नामक युवक ने कहा कि प्रहलाद सरकारी राशन का अवैध धंधा करता है.रोज कुछ लड़कों को लेकर स्कूटी के माध्यम से सरकारी चावल की हेराफेरी करता है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Categories: