धनबाद / (संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा ) धनबाद झारखंड सरकार द्वारा जारी किया हुआ गाइड लाइन इन दिनों धनबाद में खुलेआम दिख रही है और जिला प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं मानो ऐसा लग रहा है करोना नाम का कोई चीज ही नहीं है और पूरे बाजार भीड़ भाड़ का माहौल बना हुआ यहां तक यह भी देखने को मिल रहा है सरकार का जो गाइडलाइन पारित किया गया है 4:00 बजे के बाद सभी दुकानें बंद कर दी जाएगी और कुछ आवश्यक की दुकान खुली रहेगी परंतु इसी की आड़ में सभी दुकान 4:00 के ऊपर भी खुला रहती है यह तो झारखंड सरकार की और जिला प्रशासन की अनदेखी किया जा रहा है आपको बता दें आने वाले सप्ताह में या महीनों में डेल्टा प्लस वैरीअंट के लिए राज्य को अलर्ट किया जा रहा है अगर इसी तरह पूरे बाजार में दुकानों में भीड़ भाड़ रहेगी यह वायरस की चपेट में आने से कोई भी नहीं रोक सकता अच्छा होगा अभी भी जिला प्रशासन एक बार फिर से शक्ति का पालन करें!