चतरा।(संवाददाता:सत्येंद्र मित्तल) समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त, श्री दिव्यांशु झा ने आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े जिले में संचालित सम्पूर्ण कार्यों का गहन समीक्षा किया। इनमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों, आधारभूत संरचना, टीकाकरण, मानव संसाधन, टीबी अस्पताल निर्माण, अस्पताल में साफ सफाई, वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त आवंटन के विरुद्ध खर्च, डीएमएफटी एवं विशेष केंद्रीय सहायता मद का सदुपयोग कर मेडिकल इक्विपमेंट खरीदारी समेत अन्य की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में उपायुक्त ने सदर अस्पताल चतरा के कायाकल्प के बिन्दुओं पर चर्चा कर कई आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधक से पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी लिया। पूर्व में दिए निर्देशों में मुख्यतः सदर अस्पताल के चारो ओर सौंदर्यीकरण, ऑपेरशन थियेटर एवं वार्ड में तय मानकों के आधार पर अच्छे लाइट, साइनेज बोर्ड, पार्किंग, नर्सिंग स्टेशन, पेयजल, ड्रेस कोड, ऑपेरशन थियेटर एवं लेबर रूम समेत अन्य की जानकारी लिया। साथ हीं सहायक अभियंता जिला परिषद को कई आवश्यक निर्देश दिए गए एवं ससमय कार्यो को पूर्ण करने को कहा गया।सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने प्रखण्ड के अधीन HSC वार HMIS डाटा का मूल्यांकन कर Gap Analysis कर योजनाओं का निर्माण कर लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त ने जिले में प्रतिनियुक्त डेंटिस्ट एवं आई स्पेशलिस्ट की जानकारी ली गई। लंबे समय से अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई।उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला अस्पताल में सोलर ऊर्जा अधिष्ठापन हेतु जरेडा को पत्राचार करें। वहीं जिला अभियंता को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य पूर्ण हुए HSC को अविलम्ब स्वास्थ्य विभाग को हस्तगत कराये। ब्लड डोनेशन बैंक, ब्लड स्टोरेज के निर्माण को लेकर अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ हीं वैक्सीन कोल्ड चेन जोरी एवं गिद्धौर समेत अन्य में अधिष्ठापित कर संचालन प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।ए एन सी रजिस्ट्रेशन की सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से जानकारी ली गई। उपायुक्त ने सिमरिया, टंडवा समेत अन्य प्रखंड को ए एन सी रजिस्ट्रेशन में सुधार कर लक्ष्य के अनुरूप रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया। पीसीवी डोज को लेकर उपायुक्त ने सभी सहिया एवं सेविका का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने वेक्टर बोर्न डिसीज के तहत कितने स्थानों पर ड़ेंगू के मद्देनजर सैंपल कलेक्शन हुआ है समेत अन्य की जानकारी ली गई। कितने डेंगू/मलेरिया के मरीज की भी जानकारी ली गई। संबंधित चिकित्सक को उपायुक्त ने टेस्टिंग किट के माध्यम से सदर अस्पताल चतरा में तेज बुखार वाले मरीज की मलेरिया/डेंगू जांच के निर्देश दिए गए। इसके अलावे उपायुक्त ने नगर परिषद के साथ संयुक्त रूप से सर्विलांस के तहत फॉगिंग करने के भी निर्देश दिए। बैठक में पोषण ट्रैकर में हो रही एंट्री की भी जानकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से ली गई। उपायुक्त ने कुल गर्भवती महिलाओं की पोषण ट्रैकर एप्प पर एंट्री करने का निर्देश दिया गया। जिससे उन्हें पोषण संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। इस बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन चतरा, डॉ एस एन सिंह, WHO कंसल्टेंट, डॉ दीपक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक अभियंता, जिला परिषद, सीडीपीओ, डीपीएम, डीपीसी, सभी एम०ओ०आई०सी, डीएमएफटी पीएमयू, डीडीएम समेत अन्य संबंधित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक/स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।*_