चतरा। कोविड-19 संक्रमण से जिले को सुरक्षित रखने हेतु उपायुक्त, दिव्यांशु झा के निर्देश पर जिले भर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा 1 जुलाई की सुबह 6 बजे तक “स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह” को बढ़ाया गया है। जिसके तहत शाम 4 बजे के बाद दुकानों को बंद रखने समेत अन्य निर्देश लागू है। उक्त आदेश का पूर्णतया अनुपालन हेतु आज नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से केशरी चौक होते हुए मेन रोड पुराना पेट्रोल पंप से बायपास सड़क होते हुए चतरा समाहरणालय तक अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, मुमताज अंसारी द्वारा दल बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शाम 4 बजे के बाद भी कुछ खुली दुकानों को बंद कराया गया। साथ हीं मास्क चेकिंग एवं सोशल डिस्टनसिंग का पूर्णतया अनुपालन करने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं सरकारी निर्देशों की अनदेखी को लेकर कुछ लोगों को आर्थिक दंड भी दिया गया।अनुमंडल पदाधिकारी ने स्थानीय लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मास्क आवश्यक रूप से पहनने समेत सोशल डिस्टनसिंग का पूर्णतया अनुपालन करने को कहा। वही सरकारी नियमो की अनदेखी करने वाले लोगों एवं दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया गया कि कोविड-19 के रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन आवश्यक रूप से करें। अन्यथा संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र को कोरोना माहमारी से पूर्णतया सुरक्षित रखने में प्रशासन को सहयोग करें।