धनबाद/ (संवाददाता: विश्वजीत सिन्हा) पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) सह नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने आज राजमार्ग प्राधिकरण (गोविंदपुर से महुदा रोड) एवं पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल धनबाद के वरीय पदाधिकारियों के साथ उनके कार्यालय में बैठक की.
बैठक में मुख्य रूप से सड़कों में बने गड्ढे, गया ब्रिज अंडरपास रोड में फिर से बने बड़े गड्ढे एवं उसके कारण सुगम यातायात परिचालन में बाधा, स्पीड ब्रेकर में सफेद पट्टी का ना होना, सड़कों में गति सीमा एवं अन्य आवश्यक साइनेज की कमी समेत अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.
बैठक में कार्यपालक अभियंता स्टेट हाईवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड, श्रीकांत सिंह एवं सहायक कार्यपालक अभियंता जितेंद्र सिंह, पथ प्रमंडल धनबाद ने हाल में उत्पन्न हुए छोटे बड़े सभी प्रकार के गड्ढो, स्पीड ब्रेकर में सफेद पट्टी कराने, सड़क सुरक्षा संबंधी साईनेज इत्यादि सभी प्रमुख विषयों पर कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया.
बैठक में कार्यपालक अभियंता स्टेट हाईवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड श्रीकांत सिंह एवं सहायक कार्यपालक अभियंता जितेंद्र सिंह, पथ प्रमंडल धनबाद, प्रभात मिश्रा, श्री पुष्कर कुमार, सड़क सुरक्षा धनबाद उपस्थित थे.