धनबाद/( संवाददाता: विश्वजीत सिन्हा) झरिया थाना क्षेत्र लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित राणी शती दादी जी के मंदिर के बगल में अंकित केसरी के अटैची दुकान में शॉर्टशर्किट होने से करीब आग लग गई जिससे 21 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
आग की खबर पाकर लोगो की भीड़ जुट पड़ी. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आसपास की दुकानें भी चपेट में गया था. समय रहते लोगों ने इसकी सूचना झरिया थाना और अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर तीन दमकल की गाड़ी पहुंच कर घन्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार थोड़ी देर के लिए लक्ष्मीनिया मोड़ आग और धुंआ मय हो गया था. किसी तरह अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया नहीं तो आसपास की दुकानें में भी आग पहुंच जाती.
दुकान मालिक आशीष केसरी के अनुसार इस अगजनी में करीब 21 लाख की संपत्ति जल चुकी है. शाम को चार बजे दुकान को बंद करके गये थे. उसके बाद दुकान में कैसे आग लगी, पता नही चल पाया है.