सराईकेला / वैश्विक कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए प्रखंड प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है। कोरोना महामारी के स्थाई निदान के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार गांव-गांव कैंप लगाकर कोरोना संक्रमण की जांच और लोगों कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर चला रही है।
इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
आज खरसावां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में टीकाकरण शिविर लगाया गया। बीडीओ मुकेश मछुआ एवँ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस एल मार्डी ने टीकाकरण कैंप बडाकुड़मा, सामुर साई ,बड़ामदा टिकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया एवं टीकाकरण की अद्यतन जानकारी ली। वहीं, टीकाकरण स्थल पर महामारी से बचाव के लिए लोगों से टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि टिका सम्पूर्ण रूप से सुरक्षित है किसी प्रकार की भ्रांति में न आएं कोरोनो महामारी से लड़ने के लिए टिकाकरण ही उत्तम विकल्प है।उन्होंने समुदाय में लोगों के बीच जाकर सबों को टिकाकरण का महत्व बताया और टिकाकरण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि अब लोगों को टीका लगवाने के लिए सीएचसी में जाने की जरूरत नहीं है चाहे 18 प्लस हो 45 प्लस हो ग्रामीण स्तर पर लोगों को उनके नजदीकी टीकाकरण केंद्र में टीका दिया जाएगा । इससे लोगों को वैक्सीन लेने में आसानी होगी।चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस एल मार्डी ने लोगों को प्री वैक्सीनशन एवं पोस्ट वैक्सीनशन संबंधी सावधानियों के बारे में बताते हुए लोगों के सभी जिज्ञासाओं का जवाब दिया एवं टीका लेने की अपील की,मौके पर तेजस्वीनी परियोजना के क्षेत्र समन्वयक रति रंजन,संकुल समन्वयक लक्ष्मी गुंदुआ,शोभ डे युवा उत्प्रेरक जुहीलता नायक, सुकमारी गोप,यशोमति महतो,आमजनों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में टिकाकरण के महत्व को बताते हुए टिका लेने की अपील की।मौके स्वास्थ्य कर्मी समेत सहिया दीदी,सेविका दीदी आदि उपस्थित थी।