टीजीएस दुर्घटना से भड़के खेरवाल जाहेरगाड़ समिति के सदस्य, दी चेतावनी, कहा दुर्घटनाग्रस्त मजदूर का समुचित इलाज नहीं तो उग्र आंदोलन

0 Comments

गम्हरिया। टाटा स्टील ग्रोथ शॉप में कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त मजदूर परमेश्वर महतो का अगर समुचित इलाज नहीं हुई तो खेरवाल सांवता जाहेरगाड़ समिति के सदस्य कंपनी के खिलाफ तीव्र आंदोलन करेगी। टीजीएस से सटे सामुदायिक भवन में समिति के सदस्यों की अहम बैठक में कंपनी प्रबंधन के रवैये की तीव्र भत्सर्ना की गयी। समिति के वरीय सदस्य भोमरा मांझी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया कि मेसर्स स्मार्ट इंजीनियरिंग संवेदक के मजदूर परमेश्वर महतो की स्थिति टीएमएच में गंभीर बनी हुई है। इलाज के लिए हॉस्पिटल द्वारा मांग की जा रही राशि जमा करने से संवेदक मुकर रहा है। मरीज यदि सकुशल घर नहीं लौटे तो कंपनी प्रबंधन को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

मजदूरों की दुर्घटना में प्रबंधन का रुख नकारात्मक

मांझी पने कहा कि 24 फरवरी 2019 मे कंपनी के ठेकेदार प्रकाश लॉजिस्टिक के मजदूर संतोष महतो की दुर्घटना हुई थी। उनके आश्रितों को किसी भी तरह की सहायता नहीं दी गई। आज उनका परिवार भुखमरी की स्थिति झेल रही है। वहीं 19 दिसंबर 2018 को रोशन ठाकुर का एक्सीडेंट हुआ था, जिसे कंपनी प्रबंधन ने इलाज के साथ-साथ मुआवजा और कंपनी में काम भी दिया गया। कहा कि दुर्घटनाओं में भी कंपनी प्रबंधन विभेद पैदा कर निर्णय लेती है। इलाज, मुआवजा और नौकरी देने की कम्पनी की नीति और नीयत में यह भेद अब क्षेत्र के लोगों के लिए असहनीय हो गया है। कहा कि समिति परमेश्वर महतो की घटना का सूक्ष्म अध्ययन कर रही है। परिणाम देखकर समिति उचित निर्णय लेगी।
ये थे उपस्थित

बैठक में भोमरा मांझी के अलावा उदय मार्डी, भीम हांसदा, हेमंत मार्डी, भादो टुडू, कोंदा बेसरा, बुद्धेश्वर मार्डी, बबलू मार्गी, देब मार्डी आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *