24 घंटे सेवा के लिए उपलब्ध ब्रांडेड जेनेरिक दवा दुकान का विधायक दीपक बिरुवा ने किया उद्घाटन

0 Comments

चाईबासा । सदर बाजार तंबाकू पट्टी में ब्रांडेड जेनेरिक दवा की डे नाइट मेडिकल स्टोर का उद्घाटन चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने किया । उद्घाटन के बाद विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि महंगी दवाओं के कारण आज आम आदमियों को इलाज कराना कठिन होता जा रहा है । चाईबासा शहर में जेनेरिक दवा की डे नाइट दुकान खोला जाना गर्व की बात है । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में रात को कम कीमत पर ब्रांडेड कंपनी की जेनेरिक दवा उपलब्ध होने पर लोगों को काफी राहत मिलेगी । लोगों को इस सेवा का लाभ उठाना चाहिए । डे नाइट स्टोर के प्रोपराडर मनोज गुप्ता ने कहा जैनमेड ब्रांडेड जेनेरिक मेडिसिन स्टोर में डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के साथ आकर 10 से 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट पा सकते है ।
जैनमेड में डॉक्टर की लिखी हुई दवाइयां जैसे उच्च गुणवत्ता युक्त ब्रांडेड दवाइयां, काडेला, सनफार्मा, इंटास, एल्डर, सिपला, जैसी स्टैंडर्ड कंपनी की दवाइयां कम दाम में इस स्टोर पर मिलेंगी। जैनमठ में डायबिटीज, बीपी, त्वचा के रोग ,कैंसर, थायराइड, दिमाग के रोग और सभी प्रकार के दर्द और जनरल दवाइयां ब्रांडेड कॉस्मेटिक, आयुर्वेदिक, ओटीसी और सर्जिकल प्रोडक्ट्स आकर्षण डिस्काउंट पर मिलेंगी। इसके साथ ही डे नाइट मेडिकल तमाकू पट्टी सदर बाजार चाईबासा में अन्य उपलब्ध सुविधाएं भी हैं। जिसमें ब्लड प्रेशर की जांच फ्री में होगी व वजन की चेकिंग, बुखार की जांच भी फ्री में होगी। मुफ्त मेडिकल सलाह भी दी जाएगी। ब्लड शुगर यानी डायबिटीज की जांच मात्र 15 रुपये में होगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *