सराईकेला / कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा योग्य लाभार्थियों के शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु गहन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत सरायकेला खरसवाँ जिले के विभिन्न प्रखंडों मे पंचायत वार कैम्प लगाकर सभी 45 प्लस के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है । इसी कड़ी के तहत खरसवां निवासी सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी ने जिले के असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा जुझार मांझी को अनुरोध पत्र सौंपा। पत्र मे अनुरोध पूर्वक आग्रह किया गया है की खरसवां प्रखण्ड के बडाआमदा पंचायत भवन मे 18 प्लस के लाभार्थियों के लिए ऑन स्पॉट टीकाकरण कैम्प की व्यवस्था की जाय । जिससे तेलाइडीह ,जोरडीहा,कृष्णापुर,दलाईकला,जोजोडीह,बडाआमदा पंचायत के करीब पचास से अधिक गाँव के लोग लाभान्वित हो पाएंगे। मालूम हो की वर्तमान मे खरसवां प्रखण्ड अंतर्गत वर्तमान मे खरसवां सीआचसी एवं हारिभानजा पीअचसी,मे 18 प्लस के लिए टीकाकरण किया जाता है ओर उपरोक्त पंचायतों से इन केंद्रों तक की दूरी अधिक होने के कारण लाभार्थी असहज महसूस कर रहे हैं।इसके साथ ही अमित केशरी ने18 प्लस लाभार्थियों के लिए प्रखण्ड के सभी पंचायतों मे पंचायतवार कैम्प लगाकर टीकाकरण करवाने का आग्रह किया है जिससे समाज के एक बड़े वर्ग की टीकाकरण मे भागीदारी सुनिश्चित हो पाएगी क्योंकि ग्रामीण इलाकों मे स्लॉट बुकिंग एवं दूरी की वजह से 18 प्लस के लाभार्थी टीकाकरण प्रति असहज महसूस कर रहे हैं । पंचायतवार टीकाकरण से जन भागीदारी बढ़ेगी एवं शत प्रतिशत लक्ष हासिल करने मे सहूलियत होगी!