ऑटोफिल सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रेल टिकट बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

0 Comments

हजारीबाग रोड/संवाददाता:लक्ष्मी नारायण पांडेय/ ऑटोफिल सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रेलवे टिकट बना कर बेचने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल हजारीबाग रोड के द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में रेलवे निरीक्षक प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर साइबर सेल के पत्रांक द्वारा आदेशित किया गया था कि मोबाईल नम्बर 9798097244 का इस्तेमाल कर रेलवे का ई-टिकट बनाया जा रहा है। उक्त सूचना एवं आदेश के अनुपालन में निरीक्षक प्रभारी पंकज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई तथा उक्त मोबाइल नंबर का पता लगाया गया। इस दौरान पता चला कि उपरोक्त मोबाईल बालेश्वर पंडित, उम्र – 25 वर्ष, पिता – चैता पंडित, ग्राम – पीपराटाँड, थाना – सरिया, जिला – गिरिडीह (झारखण्ड) का है जो स्टेशन रोड सरिया में पंडित टेलीकॉम नाम से दुकान चलाता है।निरीक्षक प्रभारी श्री कुमार अपने बल सदस्यों के साथ उसकी दुकान पर गए तथा टिकट के संबंध में पूछताछ की।उनके लैपटॉप मोबाइल आदि को जप्त कर जांच पड़ताल की गई।परन्तु उसमें किसी भी प्रकार का साफ्टवेर नहीं पाया गया। बल्कि बालेश्वर पंडित द्वारा स्वीकार किया कि ओटोफील साफ्टवेर का उपयोग कर पर्सनल आई0डी0 से रेलवे का ई-टिकट बनाकर प्रति ग्राहक से 200 से 300 रू0 टिकट मूल्य से अधिक लेता हूँ । उपरोक्त दुकानदार के डेस्कटॉप को जब काफी गहनता से चेक किया गया तो उसमें कुल 02 (दो) अदद निजी यूजर आई0डी0 से बना हुआ कुल 09 अद्द रेल ई-टिकट (01 अद्द फ्यूचर टिकट जिसका मूल्य 2100/-रू0 एव 08 अद्द पास्ट टिकट जिसका मूल्य 23807/-रू0) कुल मूल्य 25907/-रू0 बरामद हुआ। जिसका प्रिन्ट लिया गया। इस संबंध में बालेश्वर पंडित ने अपनी गलती को स्वीकार कर माफी मांगने लगा। उसके पश्चात् उसके पास से बरामद 01 अद्द आई बाल कम्पनी का डेस्कटॉप , 01 अद्द सीपीयू, 01 अद्द कीबोर्ड, 01 अद्द माउस एवं 01 अद्द मोबाईल तथा व्यक्तिगत आईडी पर बना उक्त कुल 09 अद्द टिकट को जप्ती सूची बनाया गया।उक्त अभियुक्त को उसका अपराध बताते हुये आरपीएफ हजारीबाग रोड पोस्ट में कांड संख्या 25 2021 रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया वहीं बालेश्वर पंडित को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई हेतु माननीय रेलवे दंडाधिकारी धनबाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया।वही कांड के अनुसंधानकर्ता उपनिरीक्षक शिव बिहारी सिंह को सौंपा गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *