कोरोना महामारी के घटते दर को देखते हुए गौ सेवक संघ कतरास ने नंदी सेवा का आयोजन किया गया

0 Comments

धनबाद/कतरास/ आज दिनांक 20/06/2021 को गौ सेवक संघ, कतरास के द्वारा श्री गंगा गौशाला , कतरास में कोरोना महामारी के घटते दर को देखते हुए नंदी सेवा का आयोजन किया गया । जिसमें गुड़, बेसन, चोकर और सरसों तेल, तीसी से निर्मित ११०० पीस लड्डू बनाकर गौशाला स्थित नंदीयों ( साँढ़ ) गायो एवम बछड़ों को खिलाया गया।
साथ भगवान को स्मरण कर कॅरोना महामारी से सुरक्षित जीवन के लिए प्रार्थना किया गया की सभी सहपारिवार कुशल मंगल रहे और इसी प्रकार गौवंश की सेवा करते रहे।
गौ सेवक संघ कतरास

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *