हजारीबाग रोड/संवाददाता:लक्ष्मी नारायण पांडेय/ रविवार को सरिया कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से “कोरोना वैश्विक महामारी का सामना करने में सहायक मनो सामाजिक कौशल” विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद की रितिका पुनिया ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सबसे पहले अपने मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने की जरूरत है। कोविड-19 के चलते लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है ।लोगों में सामाजिक दूरियां बढ़ी है। ऐसी परिस्थिति में हमें जरूरतमंदों को सहयोग करने की जरूरत है उनकी मानसिक स्थिति बेहतर हो इसके लिए उसके तनाव को घटाने की जरूरत है। वैश्विक महामारी की वजह से जहां स्कूल कॉलेज बंद है। ऐसी परिस्थिति में बच्चों को अपने भविष्य को लेकर जो चिंताएं हैं उन सारी चिंताओं को दूर करने की जरूरत है। वही कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने वैश्विक महामारी मे भी सरिया कॉलेज के द्वारा जो शिक्षण कार्य किए जा रहे हैं। उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही विद्यार्थियों को भी निश्चिंत होकर अपनी पढ़ाई घर पर रहकर ऑनलाइन जारी रखने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार ने की। धन्यवाद ज्ञापन प्रो आरके मिश्रा ने की ।इस कार्यक्रम में प्रो कार्तिक प्रसाद यादव, सब्य सांची पांडेय, कुमार सानू ममता कुमारी ,मो आरिफ, प्रीति कुमारी समेत कई लोग ऑनलाइन जुड़े हुए थे।