लोयाबाद । प्रतिनिधि/ लोयाबाद मोड हनुमान मंदिर के पिछे मुहल्ले में शुक्रवार की रात्री एक बीसीसीएल कर्मी घर के बाहर खडी मोटर साईकिल अज्ञात चोरो ने चोरी कर ले भागा । बताया जाता है कि बीसीसीएल कर्मी सुरेन्द्र पासी अपने डियूटी से घर आकर अपना मोटर साईकिल घर के बहार खडा किया था जिसका न० jh10al 2481गोल्डेन कलर की स्पेलेण्डर प्रो बाईक था और वे घर के अन्दर जाकर खाना बनाने लगा । इसी दाबियान तेज की बारीश होने लगी और बिजली भी चली गई थी लगभग एक घंटा बारीश होने के पश्चात ज्यों ही बारीश बंद हुआ । उस समय रात्री के लगभग 9:30 बज रहे थे तो वे घर के बाहर निकल कर देखा तो उनकी मोटर साईकिल अपने स्थान से गायब थी अर्थात अज्ञात चोरो ने चोरी कर ले भागा था । वे आस पास काफी खोज बीन किया परन्तु उसे उसका बाईक नही मिला । इसके पश्चात सुरेन्द्र ने शनिवार को इसकी लिखित शिकायत लोयाबाद थाने में किया है जिसके पश्चात पुलीश मामला दर्ज कर छान बीन शुरू कर दी है