खरसावां में 94 वर्षीय वुजूर्ग ने लिया कोविड वैक्सीन,पेश की मिसाल

0 Comments

सराईकेला / कोरोना मुक्त समाज के निर्माण की प्रतिबद्धता के मद्देनजर देश भर में कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम तेजी से चल रहा है। इसको लेकर प्रशानिक गतिविधि पूरी सतर्कता के साथ तेज कर दी गई है।गांव कस्बों में लोगों को टिकाकरण का महत्व बताकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है एवं टिकाकरण केंद्र तक लाभार्थियों को लाने के प्रेरित किया जा रहा है।इसी कड़ी के तहत खरसावां प्रखंड में स्वास्थ्य कर्मियों,सभी विभागिय कर्मियों,तेजस्वीनी परियोजना कर्मियों,जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों,राजनीतिक पार्टियों द्वारा युद्व स्तर पर महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई जा रही है।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ,वाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती दुर्गेश नंदिनी ,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस एल मार्डी स्वयं प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर लोगों को टिकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं।इसी बीच आज खरसावां प्रखंड के कदमबेड़ा गांव के 94 साल के बुजुर्ग कोरोना टीका लगवाने वालों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। तेजस्वीनी कर्मी सुमन मिंज ,द्रौपदी महतो ,स्वास्थ्य कर्मियों ,सेविका दीदी,सहिया दीदी द्वारा आज सप्ताहांत गहन टिकाकरण अभियान के तहत पूरे गांव में घर घर जाकर लोगों को टिकाकरण के लिए प्रेरित किया गया इसी का परिणाम है कि 94 वर्षीय श्रवण ओरावँ खुद टिकाकरण केंद्र पहुंचे कोविड 19 का पहला डोज़ लिया एवं फैली सभी भ्रांतियों को कटाक्ष करते हुए कहा कि टीका सुरक्षित है ,वही उसी गांव में ही 80 वर्षीय वृद्ध महिला को सीएचओ मरियम बङा, एएनएम रीमा हांसदा एवं स्वास्थ्य टीम खुद उनके घर पहुंची और उन्हें कोरोना का टीका लगाया गया। वुजूर्ग व्यक्तियों के टिकाकरण से फैली भ्रंतियाँ दूर हो रही हैं एवं टिकाकरण के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ रहा है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *