सराईकेला / नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें सरायकेला सिविल कोर्ट परिसर में पिछले कई वर्षों से बारिश के दिनों में जलजमाव के कारण होने वाले परेशानियों की चर्चा की गई साथ ही यह भी बताया गया कि न्यायिक अधिकारी, न्यायिक कर्मचारी, अधिवक्ताओं के साथ साथ में न्यायिक कार्यों से आए हुए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है एवं जलजमाव के कारण न्यायिक कार्य बाधित रहता है।बैठक में जलजमाव के कारणों एवं स्थाई समाधान के विषय में विचार-विमर्श के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि उपायुक्त महोदय को विषय वस्तु को संज्ञान में दिया जाए ताकि उपायुक्त महोदय के अध्यक्षता में इस विषय को लेकर न्यायिक अधिकारी,बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि, नगर पंचायत के प्रतिनिधि एवं भवन या अन्य संबंधित विभागों के अभियंताओं के साथ बैठक कर समस्या को दूर करने का अनुरोध पत्र नगर पंचायत के उपाध्यक्ष द्वारा लिखा जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता कामाख्या प्रसाद दुबे, अधिवक्ता केदारनाथ अग्रवाल, अधिवक्ता ओम प्रकाश जी, नगर पंचायत के सिटी मैनेजर सुमित सुमन, नगर पंचायत के अभियंता रामाकांत कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।