दन्तेवाडा/ ( छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि अभिषेक शावल) बीजापुर के सिलगेर में पुलिस कैम्प का विरोध अभी थमा ही था कि दन्तेवाड़ा जिले के नहाड़ी गांव में कैम्प लगाने के विरोध में एक बार फिर ग्रामीण हुए लामबंद। धुर नक्सल क्षेत्र में सैकड़ो ग्रामीणों ने पुलिस कैम्प के विरोध में निकाली रैली। स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी, बिजली, पानी की व्यवस्था करने लगाए नारे।
दन्तेवाड़ा जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांव नहाड़ी में सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों के कैंप लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कैंप के विरोध में गांव में रैली निकाली और सरकार से कैंप की बजाए स्कूल आंगनबाड़ी अस्पताल बिजली पानी की व्यवस्था करने मांग की। ग्रामीणों ने कहा बिना ग्राम सभा की अनुमति के केम्प नहीं लगाने देंगे। 4 महीने पहले भी नहाड़ी में कैंप लगने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था और पूरी सड़क को काट डाली थी एक बार फिर कैंप लगने की सुगबुगाहट के बाद ग्रामीण लामबंद हुए और जमकर नारे लगाए। ग्रामीणों ने कहा कि सुरक्षा बलों के कैंप आने के बाद गश्त के दौरान खेतों में काम कर रहे, जंगल में लकड़ी लेने गए नौजवान ग्रामीणों को पकड़कर नक्सली केस में जेल डाल देते हैं इसके अलावा महिलाओं से छेड़छाड़ करने का आरोप भी सुरक्षाबलों पर ग्रामीणों ने लगाया। जिसके चलते लगातार दंतेवाड़ा समेत बस्तर के अन्य क्षेत्रों में कैंप का लगातार विरोध हो रहा है।