सराईकेला / राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ,भारत सरकार ) क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वाधान में सरायकेला प्रखंड के मुरूप पंचायत अंतर्गत हतीया गांव स्थित सामुदायिक भवन में कोविड-19 टीकाकरण पर दो दिवसीय श्रमिक जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए कार्यक्रम समन्वयक श्री हेमसागर प्रधान ने बताया कि श्रमिकों को कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक कराया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन बोर्ड के शिक्षा पदाधिकारी श्री राज किशोर गोप ने दीप प्रज्वलित कर किया और उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट से हम सब जूझ रहे हैं। इस महामारी से बचने और जीवन जीने के लिए अफवाह पर ध्यान दिए बिना अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका लेने की उन्होंने अपील की।क्योंकि इस महामारी का एक मात्र इलाज टीका ही है। टीका लगवाकर सुरक्षित रहें और पूरे भारतवर्ष को कोरोना मुक्ति दिलाने में अपनी अहम भागीदारी निभाए। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक श्री हेमसागर प्रधान ने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है।वाज्ञानिकों के अनुसार तीसरी लहर आने वाली है । कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियात नियमों का सख्ती से पालन करने की बात कही।
मौके पर मुरुप पंचायत के उप मुखिया कुंती महतो, हातिया के ग्राम प्रधान श्रीपति महतो ,सामाजिक कार्यकर्ता तपस कुमार महतो, देवाशीष ग्वाला,शंकर महतो, धर्मपाल महतो,सावित्री महतो,पद्मा महतो आदि मौजूद थे।