भूली /(संवाद प्रतिनिधि ; विश्वजीत सिन्हा) शहरी जलापूर्ति योजना के तहत भूली के जलाल नगर में निर्मित जल मीनार तक राइजिंग पाइप पहुंच गया है अब तक पाइप से टावर के नहीं जुड़ने की वजह से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इसे टेक ओवर नहीं कर रहा था 1 साल से या मामला लटका हुआ था अब पाइप से जुड़ने के साथ ही डीडब्ल्यू यूएसडी ने टावर को अपने नियंत्रण में ले लिया है सूत्रों के अनुसार 6 महीने से राइजिंग पाइप को टावर तक पहुंचाने का काम चल रहा था इसमें सबसे बड़ी बाधा थी रेलवे की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना पाइप को रेलवे ट्रैक के एक तरफ से दूसरी तरफ ले जाना था हालांकि रेलवे ने पिछले साल ही प्रक्रियाओं को पूरा कर एनओसी दे दिया था उसके बाद पाइप बिछाने का काम शुरू हुआ थ
Categories: