सरायकेला/ सप्ताहंत गहन टीकाकरण अभियान के तहत खरसावां के विभिन्न गांवों में हुआ आज टिकाकरण, 300 लोगों को को लगा आज टिका सप्ताहंत गहन टीकाकरण अभियान के तहत खरसावां के विभिन्न गांवों में आज जून माह के तीसरे शुक्रवार को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। खरसावां के छोटासर्गिडी,गोंडामारा,कोन्तला, खुदीपीड़,बड़ामदा,पदमपुर,नारणबेडा,हांसदा,रायडीह,बुरुघुटु,रुद्रपुर,टांकोडीह गांव
में आज 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया। साथ ही खरसावां सीएचसी एवं हारिभंजा पीएचसी में भी आज टिकाकरण किया गया।आज खरसावां प्रखंड के विभिन्न टिकाकरण केंद्रों में कुल 300लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 45 प्लस के 170 लोगों को तथा 18 प्लस के 130 लोगों को कोविड 19 से बचाव हेतु टीकाकारण किया गया।
Categories: