लायंस क्लब कतरास के विशेष कार्यकारिणी समिति की बैठक

0 Comments

धनबाद/ (संवाद प्रतिनिधि ; विश्वजीत सिन्हा) लायंस क्लब ऑफ कतरास की विशेष कार्यकारिणी समिति का बैठक लायंस क्लब ऑफ कतरास के अध्यक्ष देव कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें नए लाइनेटिक वर्ष के शुभारंभ से धनबाद और बाघमारा के विभिन्न जगहों पर प्रतिदिन गरीबों और जरूरतमंदों के बीच एक वक्त का भोजन कराने का निर्णय लायंस क्लब ऑफ कतरास के विशेष कार्यकारिणी समिति ने लिया।इस बैठक में धनबाद के प्रसिद्ध डॉक्टर स्वतंत्र कुमार ,यंग मैन हरी एसोसिएशन के संस्थापक संजय कुमार , दोस्ताना ग्रुप से कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु प्रसाद चौरसिया, बीआईटी सिंदरी की गणित विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ प्रियंका कुमारी , डाइटिशियन मधुमाला , सोनम कुमारी तथा अन्य लोगों ने इस पहल में अपना योगदान देने की बात कही lपाठशाला के संस्थापक और लायंस क्लब ऑफ कतरास के देव वर्मा ने बताया कि शुरुआती दिनों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कतरास रेलवे स्टेशन में एक जुलाई से लोगों को रात्रि का भोजन कराया जाएगा।लायंस क्लब ऑफ कतरास स्वास्थ्य में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है जिसमें मोतियाबिंद का ऑपरेशन से लेकर कृत्रिम पैर लगाने का कार्य भी वृहद पैमाने पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के सौजन्य से देशभर में हो रहा है l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *