सराईकेला / खरसावां प्रखंड के विभिन गांव में सप्ताहांत टिकाकरण अभियान के तहत आज कैम्प लगाकर कोविड 19 से सुरक्षा हेतु टिकाकरण जारी है।ख़ुदीपीड़,रायडीह,सर्गिडीह समेत पंचायतवार विभिन्न कैम्प में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा 45 प्लस के सभी योग्य लाभार्थियों का टिकाकरण किया जा रहा है।इसी कड़ी के तहत सिमला पंचायत अंतर्गत हांसदा गांव में लगाये गए कैम्प में 76 वर्षीय वुजूर्ग व्यक्ति दुर्गाचरण हेम्ब्रम ने लोगों के मन मे पल रहे भ्रांतियों को दरकिनार करते हुए कोविड 19 सुरक्षा हेतु आज पहला टिका लिया,ओर संदेश दिया जवान हों या वयस्क टिका ही है मजबूत रक्षक।टिका लेने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि टिका लेने में कोई परेशानी नही है कोरोना से बचाव का टिकाकरण ही स्थायी विकल्प है।स्वास्थ्य कर्मी,तेजस्वीनी कर्मी सह सभी विभागियों कर्मी टिकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं