धनबाद / धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र अंतगर्त भीमकनाली बोकारो मार्ग बासन्ती चौक स्थित चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात विनोद गांगुली ने शराब के नशे में धुत्त होकर जमकर उत्पात मचाया. चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों के चालकों के साथ बदसलूकी की. पैदल चलने वालों से भी कई बार भिड़ पड़े. तैनात पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा. देर शाम इसकी सूचना बाघमारा बीडीओ सुनील प्रजापति को दी गई. जिसके बाद बीडीओ के निर्देश पर बाघमारा थाना की पुलिस शराब के नशे में धुत मजिस्ट्रेट को बाघमारा थाना ले आई.
शराब के नशे में धुत मजिस्ट्रेट बरोरा मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. कोविड को लेकर धनबाद बोकारो सीमा पर बनाये गए चेक पोस्ट में सुरक्षा तथा वाहनों की जांच को लेकर बासन्ती चौक पर बतौर मजिस्ट्रेट डियूटी थी. बाघमारा थाना प्रभारी ने बताया कि शराब के नशे में विनोद गांगुली ने कई लोगों से बदसुलूकी की