धनबाद/(संवाद प्रतिनिधि ; विश्वजीत सिन्हा) कोरोना की दूसरी लहर की वजह से पिछले महीने बंद हुई हावड़ा -रांची शताब्दी एक्सप्रेस पटरी पर लौट गई। यह ट्रेन हावड़ा से रांची के लिए रवाना हुई। दोपहर में ही वाया धनबाद रांची से हावड़ा के लिए वापस लौट जाएगी। इस ट्रेन के चलने से रांची और हावड़ा सीधे तौर पर फिर से कनेक्ट हो गया है। यह ट्रेन हावड़ा और रांची के बीच पहले की तरह सप्ताह में छह दिन चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन शुरू होना झारखंड-पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए राहत के समान है।इसका ठहराव झारखंड में रांची, बोकारो और धनबाद रेलवे स्टेशन पर है।रांची से कामाख्या के बीच 30 जून से चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई। सेकेंड सीटिंग से सेकेंड एसी तक की सभी श्रेणियों में सीटें उपलब्ध हैं। इस ट्रेन से असम के साथ-साथ बिहार के सीमांचल वाले किशनगंज और पश्चिम बंगाल के मालदा, न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी समेत आसपास के शहरों तक पहुंचने को सीधी ट्रेन मिल जाएगी।