पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ने किया सर्विस रोड के नाला का मुआयना

0 Comments

बरसात से पूर्व होगी नाला की सफाई, कल्वर्ट का होगा निर्माण

गम्हरिया। टाटा-कांड्रा मार्ग के सर्विस रोड के किनारे बने नाले की सफाई एवं जल निकासी के मामले को लेकर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार सिंह ने मुआयना किया। नाले से जल की निकास की व्यवस्था नहीं होने बरसात में घरों एवं दुकानों में पानी घुसने की नौबत आ जाती है। बरसात पूर्व इस समस्या का निदान के लिए रोड निर्माता कंपनी को आवश्यक निर्देश दिए गए। इससे पूर्व नगर निगम के वार्ड संख्या- 5 अंतर्गत दुर्गा पूजा मैदान के समीप सर्विस रोड की नाली जाम होने के कारण सड़क पर गंदा पानी जमा होने से राहगीरों एवं आसपास के दुकानदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ने किया मुआयना

इसकी जानकारी मिलने पर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने सम्बद्ध विभाग के अधिकारियों को स्थल पर आकर भौतिक निरीक्षण की अपील की थी। साथ ही विभाग से समस्या का निदान कराए जाने के लिए पहल करने का अनुरोध किया था। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार सिंह ने सर्विस रोड के नाले का मुआयना किया। जेआरडीसीएल एवं केईआई अंडरग्राउंड केबल का कार्य करने वाली एजेंसी की टीम के साथ दुर्गा पूजा मैदान से लेकर लाल बिल्डिंग चौक तक सर्विस रोड की नाली का निरीक्षण कियाl उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में नाला की सफाई कराया जाएगा। दूसरे चरण में जल निकासी में आ रही तकनीकी समस्या को दूर करनेकी पहल की जाएगी। उन्होंने जेआरडीसीएल को अविलंब नाली की सफाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने खोदे गए सर्विस रोड पर बने गड्ढे को अविलंब भरने का निर्देश भी दिया। कल से गड्ढा भरा जाएगा।

लाल बिल्डिंग चौक पर बनेगा कल्वर्ट

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि टाटा-कांड्रा मार्ग के किनारे बने नाले से जल निकासी की समस्या का अध्ययन करने के लिए अभियंताओं की टीम को भेजा जाएगा। यहां कल्वर्ट का कराया जाएगा। मौके पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, रिंकू ठाकुर, प्रमोद गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *