गम्हरिया। बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्सा सेवा से जुड़े कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सिनेशन में सफलता नहीं मिलने पर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अब जिले में वैक्सिन की कमी नहीं है। 45 प्लस के लोगों को हर हाल में वैक्सीन लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 45 प्लस के लिए अलग वैक्सिनेशन की व्यवस्था की जा रही है। जबकि 18 प्लस को रजिस्ट्रेशन एवं स्लॉट के माध्यम से वैक्सिनेशन की अलग व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि 10 की समूह मिलने पर अविलंब वैक्सिन देने की व्यवस्था करें। इस दौरान वैक्सीनेशन से जुड़े एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों से वार्ता कर ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर प्रभारी डॉ. योगेश्वर प्रसाद, जेएसएस दयानंद प्रसाद, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
वैक्सिनेशन की डाटा इंट्री में तेजी लाने का निर्देश
बीडीओ ने वैक्सिनेशन की डाटा इंट्री में हरगिज विलंब नही करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पहले के डाटा इंट्री नहीं होने की वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें वैक्सिनेशन का मैसेज नहीं आ पाया है।
एचपीसीएल में वैक्सिनेशन
लार्ज सेक्टर में स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के बोटलिंग प्लांट में कर्मचारियों का सामुहिक वैक्सीनेशन किया गया। इसमें 30 कर्मचारियों को वैक्सिन का पहला डोज दिया गया।