सदर अस्पताल में पहुंचे 2 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट जल्द ही सारे प्लांट स्थापित हो जाएंगे

0 Comments

अन्य अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट जल्द ही बहाल होंगे*

धनबाद(विश्जीत सिहा ) हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के सौजन्य से आज दो कि पीएसए ऑक्सीजन प्लांट गुजरात के अहमदाबाद से चलकर सदर अस्पताल पहुंचे। दोनों पीएसए प्लांट को क्रेन से उतारकर अस्पताल परिसर में रखा गया।
इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि वैश्विक माहमारी से लड़ने के लिए विभिन्न संगठनों से सीएसआर के तहत जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने का अनुरोध किया था। इसी कड़ी में हर्ल ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत सदर अस्पताल में 2 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का संकल्प लिया था। आज दोनों प्लांट गुजरात के अहमदाबाद से चलकर यहां पहुंच गए हैं। एक सप्ताह के अंदर इसे युद्ध स्तर पर इंस्टॉल कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में एक महीने के अंदर एक और ऑक्सीजन प्लांट आएगा। साथ ही शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैथ लैब तथा अन्य सरकारी अस्पतालों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और कार्यादेश जारी कर दिया है। शीघ्र वहां भी पीएसए ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल हो जाएंगे।


सदर अस्पताल में मौजूद हर्ल के श्री विशाल थदानी ने बताया कि पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के लिए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अरुण गुप्ता, साइट हेड श्री हिम्मत सिंह चौहान, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री दिप्तेन रॉय का काफी सहयोग रहा। उन्हीं के प्रयास से दोनों प्लांट की आर्डर प्लेस करने के बाद समय सीमा में आपूर्ति सुनिश्चित हुई।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *