सरायकेला / खरसावां प्रखंड में आज शुक्रवार को सप्ताहांत गहन टिकाकरण अभियान के तहत विभिन्न पंचायतों में कैम्प लगाकर टिकाकरण किया गया।इस दौरान बीडीओ मुकेश मछुआ टिडिंगटीपा,बन्दीराम,समेत अन्य टिकाकरण केंद्रों में पहुंचकर निरीक्षण किये एवं लाभार्थियों से बात चीत करते हुए कहा कि टिकाकरण के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें क्योंकि कोरोनरूपी जंग से लड़ने के लिए टिकाकरण ही उत्तम विकल्प है मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस एल मार्डी एवं एनआरएचएम बीपीएम आतेश कुमार मौजूद रहे।
डॉ एस एल मार्डी ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि टिकाकरण क्यों आवश्यक है एवं टिकाकरण के बाद यह हमारे शरीर मे कैसे काम करता है ।वही बीपीएम आतेश कुमार ने प्री वैक्सीनशन एवं पोस्ट वैक्सीनशन संबंधी सावधानियों के बारे में लोगों को जानकारी दिया ,साथ ही 18 प्लस के युवाओं के लिए वैक्सीनशन संबंधी सम्पूर्ण जानकारी दिया।बीपीएम आतेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रखंड के विभिन्न केंद्रों में 45 प्लस के 126 लोगों का टिकाकरण किया गया जिसमें 109 लोगों को पहला डोज़ एवं 17 लोगों को दूसरा डोज़ दिया गया।साथ ही 18 प्लस के कुल 86 लोगों का टिकाकरण हुआ जिसमें सभी को पहला डोज़ दिया गया।