2मार्च को लावारिस हालत मे जली मोटरसाइकिल सहित दो अन्य चोरी हुई मोटरसाइकिल का पुलिस ने किया उदभेदन

0 Comments

लोयाबाद/ लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी न०7 जंगल मे 2मार्च को लावारिस हालत मे जली मिली मोटरसाइकिल सहित दो अन्य चोरी हुई मोटरसाइकिल का उदभेदन मुनीडीह ओपी प्रभारी रौशन बाड़ा ने शुक्रवार को किया।ओपी प्रभारी ने बताया कि 27/2/2021 को मुनीडीह आँफिर्स कोलोनी से राहुल रंजन का मोटरसाइकिल सीडी डाँन जेएच 10के 2479 चोरी हुआ था,10/6/2021 को गोपीनाथडीह पंचायत भवन के समीप से डब्ल्यू बी 56ई 5340 श्रीधर चन्द्र बाउरी का चोरी हो गया था,शुक्रवार को दिन के 4 बजे लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी न०4 निवासी राजु कुमार चौहान पिता मुँगा चौहान गोपीनाथडीह मे मोटरसाइकिल संख्या जे एच 10के 2479 नम्बर प्लेट लगा हुआ ,इधर उधर चहलकदमी कर रहा था,ग्रामीणों को उस पर शक हुआ, तुरंत थाना को सूचना दिया गया,ए एस आई नवल डाँग दलबल के साथ पहुँचे,मौका देखकर राजु चौहान भागने लगा,जिसे पीछाकर सावलडीह के समीप पकड़ा गया, कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने एक सहयोगी मुनीडीह वासरी रोड निवासी विक्की कुमार भुइँया पिता शिव भुइँया का नाम बताया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, विक्की भुइँया के निशानदेही पर कल चोरी गई मोटरसाइकिल बगल के गढ्ढे मे झाडियों के बीच छिपाकर रखा को मिला,जिसे पुलिस जप्त कर थाना ले आई,उसी क्रम मे जाँच करने पर पाया गया कि राजु कुमार चौहान जिस मोटरसाइकिल से आया था,उसपर लगा नम्बर प्लेट 27/2/2021को मुनीडीह से चोरी गई मोटरसाइकिल का लगा हुआ था।बताते चले लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी हनुमान बाजार स्थित राशन दुकान के बगल मे घर मे 28 फरवरी के रात आग लगने से वृद्ध महिला का जलकर मौत हो गई थी, उस समय स्थानीय लोगों ने जे एच 10के 2479को दुकान के बगल के घर के चारदीवारी मे खड़ा देखा था,उसके दूसरे दिन उक्त मोटरसाइकिल संदिग्ध हालत में कनकनी न०7के जंगल मे जली हालत मे पाई गई थी।दोनों गिरफ्तार अपरधियों से अगर कड़ाई से पुछताछ हो तो शायद वृद्ध महिला का जलकर मौत मामले मे पुलिस को कोई सुराग हाथ लग जाऐ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *