नगर निगम आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न टीकाकरण केंद्र का अपर उपायुक्त ने किया निरिक्षण

0 Comments


रति रंजन
सरायकेला प्रतिनिधि

रति रंजन
सरायकेला प्रतिनिधि

सरायकेला / अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार के द्वारा आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों हेतु किए गए व्यवस्था एवं टीकाकरण कार्यक्रम क़ी जानकारी ली तथा टीकाकरण टीम से वार्ता कर केंद्र पर उपलब्ध टीका एवं अब तक किए गए टीकाकरण क़ी जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक लोगो के टीकाकरण हेतु आवश्यक दिशा निदेश दिए।कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को नियंत्रित करने, टीकाकरण के प्रति लोगो को जागरूक करने तथा अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीका से आच्छादित करने के उदेश्य से टीकाकरण केंद्र

प्रभारी एवं अंचलधिकारी गम्हरिया को आस पास के क्षेत्रो में विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार करने तथा मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन की जानकारी लोगों को देने के बात कही।निरिक्षण क्रम में अपर उपायुक्त ने टीकाकरण हेतु केंद्र पर आए 18 से 44 और 45 से अधिक आयु के लाभार्थियों से वार्ता कर उन्हें अपने परिवार एवं अपने आस के लोगो को भी टीका लेने लेतु प्रेरित करने क़ी अपील किया। इस दौरान उन्होंने सरायकेला-खरसावां जिले में निवासरत आमजनों से जागरूक होने का परिचय देते हुए अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर टीका लेने हेतु अपील किया। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण के गंभीर अवस्था से बचने का एक मात्र ऊपर कोविड का टीका है। इसलिए अपने एवं अपनों क़ी सुरक्षा हेतु कोविड का टीका लेना अंत्यंत आवश्यक है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *